अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, आज से बीना (Bina) स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) रुकेगी। बीना में नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस (12002) दोपहर 12.40 बजे और रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12001) शाम 5 बजे ठहराव लेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

फिलहाल रेलवे बोर्ड ने इस ठहराव की अवधि 6 महीने तय की है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। गाड़ियों के नए समय का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन में ठहराव से सागर समेत आसपास क्षेत्रों के यात्रियों को फायदा होगा। ये कम समय में दिल्ली और भोपाल के बीच की यात्रा कर सकेंगे।

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में CM का बड़ा ऐलान: शिक्षकों को अब पहले साल 70 और दूसरे साल से 100% दी जाएगी सैलरी, PM Modi ने की MP के शिक्षा गुणवत्ता की तारीफ

विधायक ने की थी शताब्दी के स्टापेज की मांग

अब तक बीना, सिरोंज, सागर, कुरवाई, लटेरी, पठारी शहरों के लोगो को शताब्दी ट्रेन से दिल्ली जाना हो तो भोपाल जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। ऐसे ही इन शहरों के लोग दिल्ली से वापस आते तो भोपाल तक जाना पड़ता था। जिसमें समय और पैसा बर्बाद होता था। इस समस्या को ध्यान में रख सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को दिसंबर 2021 में पत्र लिखकर शताब्दी ट्रेन का स्टापेज बीना में करने की मांग की थी।

MP में अवैध रेत उत्खनन रोकने पुलिस अलर्ट: DGP सुधीर सक्सेना ने की बैठक, कहा- ग्वालियर चंबल में बंद हो उत्खनन, अवैध खनन में शामिल ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

पीएम मोदी, रेल मंत्री और सांसद का जताया आभार

करीब सवा साल बाद रेल मंत्रालय ने यह मांग मान ली और शताब्दी का बीना में स्टापेज स्वीकृत कर लिया है। 12 अप्रैल 2023 से शताब्दी ट्रेन बीना रुकने लगेगी। आज दोपहर 12.45 पर सांसद राज बहादुर सिंह की मौजूदगी में बीना स्टेशन पर कार्यक्रम रखा गया है। सिरोंज विधायक ने वीडियो जारी कर क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus