अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इधर आज अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों को देखने वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। जिनमे एडिशनल कमिश्नर अनुराग शर्मा, डीसीपी जोन 4 विजय खत्री और एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समधिया शामिल है। बताया जा है कि हादसे में घायल प्रधान आरक्षक राम सिंह को 8 जगह फ्रैक्चर आया है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। वहीं अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने के दिर्देश दिए है।
वहीं गिरफ्तार आरोपी की धारा में इजाफा किया जा रहा है। आईपीसी 333 और 338 का किया जा रहा है इजाफा। आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।बता दें कि भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित सन्त जी की कुटिया के सामने एसआई दयाराम, हवलदार रतिराम और राम सिंह चेकिंग कर रहे थे, तभी इंदौर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया। इस हादसे में तीनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। हवलदार राम सिंह का पैर फैक्चर हो गया। वहीं एसआई दयाराम को सीने में गंभीर चोट आई है। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
दिल्ली में लिंगानुपात हुआ बेहतर, प्रति 1000 लड़कों पर 933 लड़कियां, शिशु मृत्यु दर भी घटी
इधर, टक्कर मारने के बाद कार गड्ढे में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चालक का नाम मनोज कोरी है, जो करोंद का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि महिला को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। कार टैक्सी इंदौर से भोपाल आ रही थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक