शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) में एक और सियासी दल की एंट्री हो सकती है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की पार्टी एमपी में विस चुनाव लड़ सकती है। दरअसल, प्रदेश के पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व विधायकों समेत आधा दर्जन से अधिक नेता केसीआर की मौजूदगी में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी में शामिल हुए हैं। मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित एक बैठक में केसीआर ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
बीजेपी के मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, बसपा पार्टी के पूर्व विधायक डॉ. नरेश सिंह गुर्जर, सपा पार्टी के सतना के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह, सतना की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला बागरी, सर्वजन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव, भोपाल से राकेश मालवीय, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य बीआरएस पार्टी में शामिल हुए।
सीएम केसीआर ने इन नेताओं को पिंक दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इसके साथ ही पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल को मध्यप्रदेश में बीआरएस का समन्वयक (coordinator) नियुक्त किया गया है। वहीं अब भोपाल (Bhopal) में केसीआर (CM KCR) की बड़ी सभा करवाने की तैयारी की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक