शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 48 घंटे में 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। एमपी के अधिकतर जिलों में 2 से 4 डिग्री तक पारा चढ़ेगा। जिससे लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।  

कॉलेज छात्रा की मौत: परिजनों ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ और जहर पिलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की जल्द ही ये 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री राजगढ़ जिले में दर्ज किया गया है। वहीं  दमोह 42,खजुराहो 42.4, नौगांव 41.5,टीकमगढ़ 41.5,सीधी 40.6, दतिया 42.7, धार 40.4,ग्वालियर 41.3,नर्मदापुरम 40.9,खरगौन 41.2,रतलाम 41,शिवपुरी का तापमान 41.2 डिग्री के पार पहुंच गया है।

ग्वालियर में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू 

कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में भी भीषण गर्मी का दौर अब शुरू हो गया है।  बीते 2 दिन से 40 डिग्री से ज्यादा का तापमान ग्वालियर में दर्ज किया जा रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 2 से 4 दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। राजस्थान के करीब होने के चलते यहां पर आने वाली गर्म हवाएं तापमान में वृद्धि कर रही है। यही वजह है कि लोग गर्मी से बचाव के लिए फेस कवर करके ही घर से बाहर निकल पा रहै है। ग्वालियर में अप्रैल महीने में तापमान 41 से 43 डिग्री के पास रह सकता है तो वहीं मई और जून में यह तापमान 45 डिग्री को भी क्रॉस कर सकता है। 

दमोह जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी

बीडी शर्मा,दमोह। इधर दमोह जिले में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वही लोग बाहरी काम निपटाने के लिए घरों से निकल रहे हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए गमचे और चश्मे का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन भी लोगों द्वारा किया जा रहा है। 
धार में भी पड़ रही भीषण गर्मी 

रेणु अग्रवाल,धार। धार जिले में भी इन दिनों सूर्य देवता अपना कहर बरपा रहे है। अप्रैल महीने में धार का टेंपरेचर 38 डिग्री है वही धार जिले के निमाड़ क्षेत्र में मनावर  व कुक्षी तकरीबन 40 डिग्री के ऊपर तापमान चल रहा है। सूरज की तपिश से लोग परेशान होकर गर्मी से परेशान होकर सिर पर कपड़ा ढक कर काम पर निकले हैं, और अपने कंठ की प्यास बुझाने के लिए गन्ने की चरखी और बर्फ के गोले की दुकान पर पहुंच रहे हैं।

‘सरका जरा सा जो पल्लू, ईमान डोल जाएंगे’: लक्की ड्रॉ के नाम पर अश्लील डांस, महिलाओं-बच्चों के सामने जमकर उड़ाए पैसे, वीडियो वायरल

वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से लोग सुबह-सुबह या फिर शाम को अपने जरुरी काम के लिए निकल रहे है। जबकि दोपहर में सड़के सुनसान नजर आने लगी है। मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। ऐसे में प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि वे अपने आप को स्वस्थ रख सके।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus