शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज सीहोर (Sehore) और नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोनों जिलों के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.25 बजे सीहोर पहुंचेंगे। जहां वे यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं शाम 5 बजे नरसिंहपुर के ग्राम गोटेगांव पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 2 प्रमुख योजनाओं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 और लाडली बहना की समीक्षा करेंगे। रात 8.30 बजे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी। इस बैठक में सीएम प्रमुख सचिव, अपर सचिव समेत सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव., महिला बाल विकास प्रमुख सचिव को शामिल होने के निर्देश है। प्रदेश भर में योजना की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। दोनों ही योजना के बारे में सीएम शिवराज अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। योजनाओं को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के प्रयासों पर भी मंथन होगा।
सीएम शिवराज का आज का कार्यक्रम
मुख्मयंत्री शिवराज सुबह 10.35 को स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सीएम शिवराज का समय आरक्षित है। दोपहर 3 बजे सीहोर जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे नरसिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8 बजे सीएम हाउस के समत्व के सपनों के मध्यप्रदेश के प्रस्तुतीकरण में शामिल होंगे। रात 8.30 बजे दो योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
चंबल दौरे पर कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज ग्वालियर चंबल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में हुंकार भरेंगे। कमलनाथ मुरैना के जौरा में बैठक और सभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 10:20 बजे जौरा पहुचेंगे। सुबह 11:00 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेंगे। सुबह 11:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
विंध्य पर कांग्रेस का फोकस
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का विंध्य क्षेत्र में दौरा जारी है। दिग्गी आज अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कांग्रेस मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे। दिग्विज सिंह अनूपपुर के कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
एमपी कांग्रेस का प्लान हिंदुत्व
आज से कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा शुरू करेगी। इंदौर से आज सुबह 9 बजे से यात्रा शुरू होगी। यात्रा में सबसे आगे कांग्रेस का ध्वज होगा। यात्रा खजराना गणेश मंदिर से शुरू होकर पलासिया, गीताभवन, मधु-मिलन, रीगल, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, कालानी नगर होती हुए बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। यात्रा में सबसे आगे कांग्रेस का ध्वज लेकर गाड़ी चलेगी, इसके बाद बाइक भगवा ध्वज के साथ चलेगी। कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ के इस आयोजन में कई नेता शामिल होंगे।
नाराज नेताओं को एक्टिव करेगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस नाराज नेताओं को एक्टिव करेगी। एमपी कांग्रेस नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी देकर मनाएगी। इसे लिए जिलों में कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी। जिला प्रभारी, सह-प्रभारी और संगठन मंत्रियों से प्रस्ताव मांगे है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से उपजे असंतोष को थामने की कोशिश करेगी। नियुक्ति मे क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों में भी संतुलन बैठाने का प्रयास किया जाएगा। इंदौर और खंडवा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद सामने आया था। संगठन में जहां आवश्यकता वहां कार्यकारी जिला अध्यक्ष की व्यवस्था की जाएगी।
स्टेट बार प्रतिनिधिमंडल सीएम से करेगा मुलाकात
स्टेट बार प्रतिनिधिमंडल आज अधिवक्ताओं की समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात करेगा। वकीलों की मूलभूत समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। नवागत अधिवक्ताओं को प्रदान की जाने वाली 12 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये किये जाने की मांग की जाएगी। अधिवक्ता डेथ क्लेम की राशि भी बढ़ाये जाने की मांग की जाएगी। सामूहिक बीमा योजना कराने पर भी बल दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक