सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी नियुक्ति की गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक (MP Election Management Committee Convener) बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा हैं। इसे देखते हुए भाजपा (MP BJP) पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। हाल ही में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) और अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रभारी (Madhya Pradesh election in charge) की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।

बीजेपी ने MP में चुनाव प्रभारी किए नियुक्त: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिली जिम्मेदारी

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एमपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी भाईसाहब को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।

MP चुनाव को लेकर आयोग का बड़ा फैसला: एक ही परिवार में 6 से अधिक मतदाताओं का होगा सत्यापन, निर्वाचन आयोग ने सूची तैयार करने दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus