राकेश चतुर्वेदी,भोपाल : मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। आज राजधानी भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी दफ्तर में पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारियों की बैठक ली। घंटों चली इस मैराथन बैठक में आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। 

बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा: पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

सुझाव के आधार पर रोड मैप होगा तैयार – तोमर

बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि चुनाव की दृष्टि से क्या क्या करना चाहिए इस विषय पर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी सुझाव आएंगे उसे प्रदेश की टीम के सामने रखा जाएगा। साथ ही उस सुझाव के आधार पर रोड मैप तैयार किया जायेगा। तोमर ने कहा कि चुनाव सामने हैं, सबसे संवाद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ा है। किसी व्यक्ति के साथ नहीं। उन्होंने कहा कि बैठकों का दौर चलता रहेगा। तोमर ने कहा कि 2023 में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। 

शासन के नियमों का निजी स्कूल ने नहीं किया पालन: अवकाश के दिन भी आयोजित की परीक्षा, पालकों ने जताई नाराजगी

दिग्विजय सिंह को कांगेस भी गंभीरता से नहीं लेती

वहीं दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर तोमर ने कहा कि कांग्रेस भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। बीजेपी और सरकार पर आरोप मामले में पलटवार करते हुए तोमर ने बात कही। उन्होंने कहा कि टाइम पास करने के लिए बयान देना यह सब निरर्थक है।

जुआ खिलाने की लड़ाई को लेकर दो गुटों में फायरिंग: एक शख्स की मौत, एक घायल, 3 गिरफ्तार

पूर्व विधायक रमेश शर्मा के भी दिखे तीखे तेवर

इधर बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश शर्मा के भी तीखे तेवर सामने आए है। पार्टी बैठक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही पार्टी को कार्यकर्ताओं की याद आती है। उन्होंने कहा कि बिना मतलब के बेटा बाप को नहीं पूछता है। इससे साफ़ जाहिर है कि पार्टी के अंदर कई लोग ऐसे भी है जो नाराज चल रहे है। बीजेपी को इन्हे साथ लेकर चुनाव लड़ना सबसे कठिन कार्य है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus