शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।

10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जो 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठक होगी। सोमवार (10 मार्च) को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इसमें वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन भगोरिया उत्सव में होंगे शामिल, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र, ICSI जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू‎

12 मार्च को पेश होगा बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा में 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी की चार जातियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। जिसमें गरीब, किसान, महिला, युवा को बजट में प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर दिखने शुरू, कई जिलों में तापमान 36 डिग्री पार, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

तीन हजार से ज्यादा सवाल, कई मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, सरकार भी तैयार

इस बार विधानसभा सत्र में तीन हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन विधायकों के सवाल आए है। इसमें 1448 तारांकित और 1491 सवाल अतारांकित शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी विधानसभा में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी। सदन में धनकुबेर सौरभ शर्मा का मामला गूंजेगा। सौरभ शर्मा के मामले को लेकर कांग्रेस के अलग-अलग विधायकों ने करीब 25 सवाल लगाए है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भ्रष्टाचार की जानकारी देने के लिए नंबर जारी कर चुके हैं। वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी तय की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H