सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (Madhya Pradesh Waqf Board) ने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा सुल्तान (Saba Sultan) को 4 दिन के अंदर दूसरा नोटिस जारी किया है। दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल (Bhopal) के हज यात्रियों (Haj Pilgrim) को मक्का-मदीना (Mecca and Medina) स्थित रुबातों से जुड़ा है। वक्फ बोर्ड के आदेशों की लगातार अवहेलना को लेकर नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने इसके पहले 8 मई को नोटिस जारी किया था।

दरअसल, मक्का और मदीना में स्थित रुबातों (धर्मशाला) में भोपाल के हज यात्रियों के लिए ठहरने की फ्री व्यवस्था रहती है। इसके लिए लकी ड्रॉ (कुर्रा) के जरिए 200 नाम सिलेक्ट किए जाते हैं। वक्फ बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि इन रुबातों की सुविधा हज यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। इन्हें किराए पर चलाया जा रहा है। आपने क्या कार्रवाई की, इसकी भी जानकारी नहीं है।

अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान को नोटिस: मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने 7 दिन में मांगा जवाब, ये है पूरा मामला

एमपी वक्फ बोर्ड ने सबा सुल्तान को 8 मई को दिए नोटिस में 7 दिन के भीतर भोपाल के हज यात्रियों के लिए मक्का और मदीना में रुबातों की व्यवस्था कर बोर्ड को सूचना देने को कहा था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर 10 मई को 200 यात्रियों का चयन मक्का स्थित रुबात की सुविधा दिए जाने के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से कर दिया गया है।

वहीं दूसरे नोटिस में मक्का-मदीना स्थित रुबातों की सुविधा उपलब्ध कराने का जिक्र है। इसमें कहा गया कि 10 मई 2023 को कुर्रा (लकी ड्रॉ) के जरिए 200 हज यात्रियों का रुबात के लिए सिलेक्शन हुआ है। इन यात्रियों से हज कमेटी ऑफ इंडिया आवास में ठहरने के पैसे नहीं लेती है, लेकिन हज कमेटी इनसे पैसे जमा करवा रही है। इस संबंध में हज यात्रियों ने बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल को सामूहिक आवेदन दिया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मो. याकूब शेख ने अध्यक्ष पटेल को अवगत कराया कि औकाफ-ए-शाही ने मक्का-मदीना स्थित रुबातों से जुड़े दस्तावेज हज कमेटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध नहीं कराए हैं। ऐसी स्थिति में हज यात्रियों को रुबातों की सुविधा नहीं दी जा सकती।

PM चाय, CM गाय वाले, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के गूंजे गीत: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल बोले- पूर्व MLA पटेल के सिर पर सजेगा ताज

बता दें कि सबा सुल्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। वे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बड़ी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर की ननद है। सबा सुल्तान को 30 सितंबर 2011 को वक्फ बोर्ड ने औकाफ ए शाही (Auqaf e Shahi) का मुतवल्ली यानी प्रबंधनकर्ता नियुक्त किया था। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में आरोप है कि सबा सुल्तान अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हैं और वे अपने काम में रुचि नहीं दिखा रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus