राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम की देखरेख वाले अरवलिया गौशाला का हाल बेहाल है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गौशाला पहुंचे थे। जहां एक दर्जन से ज्यादा गाय मृत अवस्था में मिली। गायों की जानकारी का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं था। पानी और खाने की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी। इस मामले में मेयर ने पल्ला झाड़ लिया है। इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। गायों की मौत पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने सामने हैं।
गाय के चारे के नाम पर लूट चल रही- कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि गाय को माता जरूर कहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश गाय तस्करी का सबसे बड़ा राज्य बन गया है। गौशालाओं के पैसों में लूट हुई है। 90 फीसदी गौशालाएं बंद हो चुकी हैं। बीजेपी के नेता कांजी हाउस चला रहे हैं। गौशालाओं को खंडहर करने की तैयारी है। चारे के पैसों के नाम पर घोटाला चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जिंदा गायों को मौत दे रही निगम की गौशाला! भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर 12 से ज्यादा गाय की मौत, जगह-जगह लाशें देख फट पड़ेगा कलेजा
संस्कृति बचाओ मंच ने रासुका की कार्रवाई की मांग की
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने रासुका की कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गाय माता को ठूंसकर रख दिया जाता है। उनके चारे, पानी की व्यवस्था भी नहीं की जाती है। इस कारण गायों की मौत हुई है। दोषियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होना चाहिए यदि नगर निगम कमिश्नर व्यवस्था नहीं संभाल पा रहा है तो बता दें ?
महापौर ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
भोपाल की महापौर मालती राय ने इस मामले में कहा कि अधिकारियों ने मुझे बताया था कि गाय बीमार थी। जिसके कारण मौत हुई। गायों को खाना और पानी नहीं मिलने के सवाल पर मेयर ने कहा कि अफसरों से बातचीत कर निष्कर्ष निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें: गाय के साथ अननेचुरल सेक्स: इंसान तो छोड़िए, इस दरिंदें ने जानवर को भी नहीं छोड़ा, युवक का घिनौना कुकर्म CCTV कैमरे में कैद
गौशाला में 12 से ज्यादा गायों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि भोपाल नगर निगम की देखरेख वाले अरवलिया गौशाला की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। देखरेख के अभाव में एक दर्जन से ज्यादा गायों ने दम तोड़ दिया। हिंदू संगठनों ने जब गौशाला में देखा तो वहां न उनके खाने के लिए न चारे की व्यवस्था थी और न ही पीने के लिए पानी था। वहीं कई गौवंश की हालत बेहद खराब थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें