शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम ने कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने बालाजी इंफ्राकॉन के 8 दिन मेसर्स तोमर कंस्ट्रशन कपंनी को ब्लैक लिस्टेट कर दिया है. बैंक गारंटी और अनुबंध संबंधी स्टांप जमा नहीं करने पर कंपनी को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है. नगर निगम में कंपनी की अभी तक जमा रकम को राजसात कर दिया गया है.
भोपाल नगर निगम प्रशासन ने मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन को 2 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन 17 सेंटर पाइंट बेसमेंट न्यू मार्केट टी.टी. नगर भोपाल द्वारा जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 84 स्थित अनुजा विलेज सब्जी मंडी और नाला निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन निविदा में न्यूनतम दर पर कार्य आवंटित होने के बाद परफार्मेंस सिक्यूरिटी के लिए बैंक गारंटी और अनुबंध के लिए स्टांप प्रस्तुत नहीं कर अनुबंध संपादित नहीं कर पाया.
जिस कारण निगम प्रशासन ने मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन द्वारा जमा की गई अर्नेस्ट मनी राजसात करते हुए नगर निगम भोपाल द्वारा आमंत्रित की जाने वाली आगामी समस्त निविदाओं में 2 वर्ष के लिए भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है. निगम प्रशासन ने मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन को नियमानुसार 1 नवंबर 2021,11 नवंबर 2021 और 26 नवंबर 2021 को सूचनापत्र के माध्यम से परफारमेंस सिक्यूरिटी के लिए बैंक गारंटी और अनुबंध के लिए स्टांप प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन जमा नहीं कर पाया. इसलिए समस्त निविदाओं में 2 वर्ष के लिए भाग लेने के लिए प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक