सुधीर दंडोतिया, भोपाल: नगर निगम भोपाल वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला नगरीय निकाय बनने की ओर अग्रसर है। भोपाल नगर निगम के कार्यालय और अन्य परियोजनाओं के लिए जल्द ही सोलर और विंड एनर्जी से जनरेट की गई बिजली का उपयोग किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत नीमच में 21 मेगावाट क्षमता वाला सोलर और 15 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट लगाया जा रहा है। 31 मार्च से पहले इन दोनों प्रोजेक्ट से नगर निगम को बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद नगर निगम भोपाल वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला नगरीय निकाय बन जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम क्लासकान इंफ्राटेक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

और पढ़ें- वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति नियुक्ति विवादः HC ने कहा फैसले के अधीन रहेगी नियुक्ति, शासन से मांगा जवाब

महापौर मालती राय ने बताया कि सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट लगाने के लिए नगर निगम ने नीमच के रामपुर में 83 एकड़ जमीन कंपनी को उपलब्ध कराई है। जमीन का मालिकाना हक नगर निगम के पास है। साथ ही दोनों प्लांट निगम के नाम से ही लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनियों के साथ मई 23 मई में करार किया गया था। जिसके तहत कंपनियां 25 साल तक संयंत्रों का संचालन करेगी और नगर निगम को बिजली उपलब्ध कराएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-