अमृतांशी जोशी, भोपाल। भोपालवासी ध्यान दें! कल से भोपाल नगर निगम दोगुना टैक्स वसूलेगा। जी हां… 50 प्रतिशत तक टैक्स पटाने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद कल से नगर निगम दोगुना टैक्स वसूलेगा। स्थानीय अवकाश के बाद भी आज निगम और वार्ड के दफ़्तर खुले हुए हैं। लोग जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं।

Big Crime Breaking: कातिल ने हत्या कर सिर को घर में छुपाया और धड़ को सड़क किनारे फेंक दिया, फिर इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस, पढ़िए रोंगटे खड़े करने वाली खबर

समय से टैक्स ना जमा करने वालों के खिलाफ भोपाव नगर निगम बड़ी कार्रवाई के मूड में आ गई है। समय पर टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। समय पर टैक्स जमा नहीं करने वालों से नगम कल से दोगुना टैक्स वसूलेगा। टैक्स में 50 प्रतिशत तक छूट का आज अंतिम दिन है। कल से समेकित कर समेत जल कर सब होगा दोगुना हो जाएगा।

शहडोल में सड़ गया हजारों क्विंटल धानः खुले में रखने के कारण बारिश में भीगकर हुई खराब, शासन को लाखों रुपए का नुकसान, गेंग्रीन कंपनी को मिला था धान उठाव का जिम्मा

बुधवार तक जल कर-2790 और संपत्तिकर- 13,950 रुपए वसूले गए। वहीं समय पर टैक्स नहीं भरने वालों से निगम कल से जल कर- 5580 रुपए और संपत्तिकर 27,900 रुपए वसूलेगा। लोगों को छूट का लाभ देने के लिए गणेश चतुर्थी पर अवकाश के बाद भी बुधवार को निगम और वार्ड के दफ़्तर खुले हुए हैं।

Indore Crime Breaking: इंदौर में मिला हथियारों का जखीरा, 11 पिस्टल और 8 देसी कट्टा समेत 8 जिंदा कारतूस जब्त, एक किन्नर समेत चार गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus