शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद गुंडा-बादमाश राज भी शुरू हो गया है. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद शहर में पहला खूनी संघर्ष हुआ है. राजधानी के अशोका गार्डन में 2 गुटों के बीच जमकर तलवारबाजी हुई है. जिसमें एक बदमाश की हत्या कर दी गई है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है.

एमपी में कोरोना की रफ्तार जारी: पिछले 24 घंटे में मिले 4755 नए कोरोना केस, 1020 मरीज डिस्चार्ज और 21 हजार 394 एक्टिव, देखिए जिलेवार आंकड़े

मिली जानकारी के मुताबिक इस खूनी संघर्ष में स्थानीय बदमाश मोनू मटका की हत्या की गई है. जबकि दोनों तरफ के करीब 5 लोग घायल हुए हैं, जिनको हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में मोनू मटका और कुछ लोगों में विवाद हुआ था. जिसके घर कार्यक्रम में मोनू मटका गया था, उन्हीं के परिवार से विवाद हुआ था.

हत्या की कच्ची प्लानिंग: दूसरी पत्नी ने 2 लाख सुपारी देकर सुहाग की करवाई मर्डर, खेत में मिली थी सिर कटी लाश

खूनी वारदात की सूचना मिलने के बाद अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर खून से सनी लाश, सड़क पर खून के छींटे पड़े मिले. जख्मी हालत में लोग दर्द से कराहते मिले. स्थानीय लोग डरे सहमे थे. खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus