शब्बीर अहमद, भोपाल। मंगलवार को भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट पेश हो गया है। महापौर मालती राय ने 3353 करोड़ 16 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है। बजट में आम जनता को राहत देते हुए टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई है। बजट में आय और व्यय बराबर रहने का अनुमान है। इस बार के बजट में प्रॉपर्टी, जल या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ाए गए।

बेशर्मी की भी हद होती है: अनाथ आश्रम में 2 बच्चों की मौत का मामला, जांच करने पहुंचे SDM आश्रम संचालिका से करते दिखे हंसी-ठिठोली, Video Viral

दरअसल MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया था। बजट में आय और व्यय बराबर रहेगा। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी। निगम का अनुमानित व्यय भी 3353 करोड़ 16 हजार रुपए ही रहेगा।

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल   

बजट से पहले प्रश्नकाल के दौरान महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। पिछले साल के बजट के बिंदुओं के नंबर बदले गए हैं। महापौर ने पिछले बजट और अंतरिम बजट का हिसाब नहीं दिया। जो 700 करोड़ रुपए लैप्स हुए हैं। बजट में उसका जिक्र तक नहीं किया।

शरह सरकार बजट के फैसले 

  • पीएम आवास के लिए 40 हजार रु का प्रावधान। 
  • अवैध से वैध की गई बस्ती के लिए  एक हजार लाख रु का प्रावधान।  
  • बस्ती जल संरचना के सुधार के लिए 500 लाख रुपये का प्रावधान। 
  • बस्ती के पुनर्वास एवं विस्थापन कार्यों के लिए 1 हजार लाख रु प्रावधान। 
  • खुली भूमियों की फेंसिंग के लिए  500 लाख रुपये का प्रावधान। 
  • शहर के पार्कों के विकास की एक हजार लाख रुपये का प्रावधान। 
  • दो करोड़ रुपये की राशि निगम अध्यक्ष निधि का प्रावधान। 
  • एमआईसी सदस्य की निधि 50 लाख रुपए की राशि का प्रावधान। 
  • महापौर निधि के रूप में पांच करोड़ रुपये की राशि बजट में प्रावधान।
  • यांत्रिकी संधारण के कार्यों के लिए वार्ड को एक लाख रुपए की मान से 85 लाख रुपए का प्रावधान।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m