शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ की लागत से माननीयों के बंगले बनने हैं। लेकिन प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। मंत्रियों और विधायकों के लिए भव्य और सर्वसुविधायुक्त नए सरकारी आवास बनने हैं। लेकिन इसके निर्माण के लिए करीब 29 हजार हरे-भरे पेड़ों की बलि दी जानी है। जिसे लेकर पर्यावरण प्रेमी ने NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में याचिका लगाई है।
दरअसल मध्य प्रदेश में कई विधायकों और मंत्रियों के लिए नए सरकारी आवास प्रस्तावित है। इसके लिए राजधानी भोपाल के तुलसी और शिवाजी नगर में मौजूद लगभग 29 हजार हरे-भरे वृक्षों की कटाई की जानी है। जिसे लेकर पर्यावरण प्रेमी और याचिकाकर्ता राशिद नूर खान ने NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में याचिका लगाई है।
याचिका में तुलसी नगर और शिवाजी नगर को राजधानी भोपाल की हरियाली का लंग्स बताया गया है। इसमें स्मार्ट सिटी, मेट्रो, बीआरटीएस, गेमन समेत कई प्रोजेक्ट का जिक्र किया गया है। याचिका में MOEFCc की रिपोर्ट का भी हवाला देते हुए कहा है कि राजधानी में 14 सालों में 45 फीसदी हरियाली को खत्म किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रोजेक्ट निर्माण से न सिर्फ हरियाली बल्कि शहर की आबोहवा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस वजह से प्रोजेक्ट पर तत्काल रोक लगाई जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक