शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में अग्निवीर रैली भर्ती चल रही है. इस परीक्षा में यूपी से पहुंचे अभ्यर्थियों ने एमपी के फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं. जिन्हें फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया है. यूपी के अलग-अलग जिले से अग्निवीर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी पहुंचे थे. अभ्यर्थियों के मूल निवासी प्रमाण पत्र और मार्कशीट जाली पाई गई है. आर्मी इंटेलिजेंस ने फर्जी दस्तावेज के साथ 15 अभ्यर्थियों को पकड़ा है. पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.
आदमपुर गांव से 2 बच्चियां लापता
इधर राजधानी भोपाल से कुछ दूरी पर स्थित आदमपुर गांव से 2 बच्चियां गायब हो गई हैं. सोमवार की शाम से 7 साल और 14 साल की बच्ची लापता हैं. आदमपुर पठार में पड़ोस की दुकान पर समान लेने गई थी. दोनों बच्चों का नाम आरती और काजल बताया जा रहा है. बिलखिरिया पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
भोपाल में राशन वितरण में गड़बड़ी: 15 अफसर सस्पेंड, 70 में से 39 दुकानों में मिली थी अनियमितता
टैंकर में आग लगने की जांच रिपोर्ट आई सामने
भोपाल के भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिपो में आग लगने के मामले की जांच रिपोर्ट सामने आई है. फिलिंग पॉइंट में ईंधन भरते समय टैंकर में आग लगी थी. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आई है. जिस टैंकर में आग लगी थी वो टेक्निकली अनफिट था. 18 अक्टूबर की सिक्योरिटी चेक लिस्ट में टैंकर को टेक्निकली फिट बताया गया था. हादसे की जांच पेट्रोलियम और एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन समेत 4 टीमों को सौंपी गई थी. 21 अक्टूबर को हुई घटना में 7 लोग झुलस गए थे, इनमें 3 की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज की 4 बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या-क्या मिली सौगात ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक