शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल मोती नगर बस्ती में बड़े बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार 7 फरवरी को भोपाल के सुभाष नगर इलाके में रेलवे की अवैध जमीन पर बनी मोती नगर बस्ती के  110 से ज्यादा दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। दुकानदारों को हाईकोर्ट से स्टे नहीं मिल पाया है। फिलहाल यहां स्थित घरों को तोड़ा नहीं जाएगा। खाली करने के लिए प्रशासन ने लोगों को 2 महीने का समय दिया है। 

READ MORE: MP के 10 लाख कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, सरकार बना रही नए नियम, वित्त विभाग ने प्रारूप किया तैयार 

बता दें कि भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की ​थर्ड लेग के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती को हटाने की कार्रवाई होनी है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों से स्वेच्छा दुकान हटाने को कहा और समझाया। इसके बाद दुकानदार सामान हटाते भी नजर आए हैं।

READ MORE: ‘नौकरी दो नशा नहीं…’, यूथ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, मितेंद्र सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना 

बता दें कि जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने इससे पहले 4 फरवरी तक बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद से बस्ती में रहने वाले परिवारों को बेघर होने का डर सता रहा है। हालांकि अभी मकान खाली करने के लिए दो महीने की और मोहलत दी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां ऐसे बच्चें भी रह रहे हैं, जिनकी आगामी समय में बोर्ड एग्जाम है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H