शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच आग लगने के मामले भी बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां देर रात करीब 1 बजे इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड करीब 1 घंटे बाद पहुंची। ऐसे में पुलिस ने निजी टैंकर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया।

‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा…,’ अयोध्या में BJP की हार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- भगवान बनने की नाकाम कोशिश

मामला करोंद चौरहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है। जहां देर रात करीब 1 बजे आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड सूचना के एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। इसी बीच पुलिस ने निजी टैंकर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मध्य प्रदेश के रिकॉर्ड: 11 नेता पहली बार बने सांसद, महिलाओं का भी जलवा, इस सीट पर पहली बार महिला बनी MP

घटना में दुकान में रखा कूलर, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H