शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल से आगरा और गोवा के लिए हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। आगामी दिनों में गोवा और आगरा के लिए उड़ान बंद होने जा रही है। वर्तमान में आगरा-भोपाल के लिए इंडिगो की तरफ से मौजूदा समय में 72 सीटर एयरक्राफ्ट चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 27 मार्च इस एयर रूट पर अंतिम उड़ान होगी। इतना ही नहीं ऑनलाइन 28 मार्च से फ्लाइट न तो शो कर रही है, न ही एडवांस बुकिंग स्वीकार की जा रही है।
आगरा के लिए पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। लिहाजा कंपनी को इस रूट पर भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो 5 और 10 यात्रियों मल्टीकेयर से संतोष करना पड़ता है। इसके अलावा गोवा के लिए भी पर्याप्त एयर पैंसेजर नहीं मिल रहे हैं। जागरूक नागरिक संघ ने इसे सप्ताह में तीन दिनी संचालन के स्थान पर सातों दिन चलाने की मांग रखी थी।
रिटायर्ड इंजीनियर को ऑनलाइन दोस्ती पड़ी महंगी, युवती ने लगाई 50 लाख की चपत, जांच में जुटी पुलिस
फ्लाइट की अधिकतम संख्या रह जाएगी 14
सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भी यात्रियों की संख्या बेहद कम मिल पा रही है। सूत्रों की माने तो इस रूट पर भी लंबे समय तक फ्लाइट को जारी रखना संभव नहीं हो पाएगा। दोनों फ्लाइट बंद हुई तो साप्ताहिक उड़ानों को मिलाकर वर्तमान में जो फ्लाइट की अधिकतम संख्या 16 है वह घटकर केवल 14 रह जाएगी।
फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे उज्जैनः बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
इन नए रूट की तैयारी
समर सीजन में ज्यादा स्थानों के लिए फ्लाइट चलाने के प्रयास हैं। इधर, वैष्णो देवी और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स की सौगात चैत्र नवरात्र के दौरान मिल सकती है। जम्मू फ्लाइट को अमृतसर से भी लिंक किए जाने की संभावना है। इससे लोग स्वर्ण मंदिर भी जा सकेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक