मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। जयप्रकाश चिकित्सालय (जेपी अस्पताल) में पहली बार घुटनों का ट्रांसप्लांट किया गया। यह सर्जरी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज मोदी एवं उनकी टीम द्वारा की गई है। यह सर्जरी काफी जटिल मानी जाती है। इस प्रकार की सर्जरी के लिए मरीज अक्सर निजी अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजेस को प्राथमिकता देते हैं लेकिन अब जिला अस्पतालों में भी ऐस जटिल सर्जरी की जा रही है।
छतरपुर निवासी भगवानदास अहिरवार को घुटने में तेज दर्द होने की शिकायत थी। मरीज द्वारा कई जगह उपचार लेने के बाद भी स्थाई लाभ नहीं हो पाया था। परिचित की सलाह पर उन्होंने भोपाल आकर परामर्श लिया। मरीज की विस्तृत जांच करने पर ओस्टियो आर्थराइटिस बीमारी पाई गई जो एक डिजेनेरेटिव डिजीस है। इसमें घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है। चिकित्सकों द्वारा जटिल सर्जरी कर घुटने प्रत्यारोपित किए गए हैं। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और अब सामान्य रूप से बिना दर्द के चलने फिरने में सक्षम है।
महंगे इलाज की निशुल्क व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में जटिल मानी जाने वाली नी रिप्लेसमेंट एवं हिप रिप्लेसमेंट जैसी सर्जरी की जा रही है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा महंगे इलाज की निशुल्क व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में की गई है। शासन द्वारा गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें आयुष्मान भारत निरामयम योजना प्रमुख है। इस टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पूरी तरह से कैशलेस उपचार दिया गया है।
भोपाल में बने 10 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड
डॉ तिवारी ने बताया कि भोपाल में 10 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। हालिया दिनों में श्रमिक पीठों पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों में 350 से अधिक नवीन पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा गया है। भोपाल जिले में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। इस कारण अन्य जिलों के हितग्राही भी यहां आकर स्वास्थ्य से सेवाएं ले रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक