राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण इलाकों की प्रॉपर्टी महंगी होगी. कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दर पर हुई रजिस्ट्री से आसार बन रहे हैं. जमीन, प्लॉट और फ्लैट के अधिक दाम पर सौदे हुए हैं. जिले में 4 हजार लोकेशन में से 1244 लोकेशन पर अधिक दर पर प्रॉपर्टी बिकी है. वहीं भोपाल में सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने की तैयारी है. पहले चरण के सिविल वर्क का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.
भोपाल में प्रॉपर्टी होगी महंगी
भोपाल के ग्रामीण इलाकों की प्रॉपर्टी महंगी होगी. कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दर पर हुई रजिस्ट्री के चलते ऐसे आसार बन रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में हाई वैल्यू पर रजिस्ट्रियां हुई हैं. बाजार मूल्य से अधिक दर पर जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई है. जिले में 4 हजार लोकेशन में से 1244 लोकेशन पर अधिक दर पर प्रॉपर्टी बिकी है. जमीन, प्लॉट, फ्लैट के अधिक दाम पर सौदे हुए हैं. नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर मंथन शुरू हो गया है. ऐसी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ सकते हैं.
भोपाल में सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने की तैयारी
भोपाल में सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने की तैयारी चल रही है. पहले चरण के सिविल वर्क का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है. वाया डक्ट के सिविल वर्क का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है. फरवरी तक वाया डक्ट का काम पूरा हो जाएगा. रानी कमलापति स्टेशन से सुभाष नगर तक 4 किमी मेट्रो रूट तय है. स्टेशन और डिपो के काम में भी तेजी आई है. वाया डक्ट के ऊपर ट्रैक बिछेगा. मार्च में सिग्नलिंग का काम शुरू हो जाएगा. बेंगलुरु में मेट्रो का कोच तैयार हो रहा है. सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने की तैयारी है. भोपाल और इंदौर में 2018 में वाया डक्ट शुरू हुआ था. इंदौर में वाया डक्ट का 70 प्रतिशत काम हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक