मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी की स्लम बस्तियों में भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) पक्के आवास बना कर देगा। जिससे 450 परिवारों को नया आशियाने मिलेंगे। इसके लिए सुराज नीति 2023 तैयार की गई है। प्रोजेक्ट के बनने से क्षेत्र के स्लम एरिया को खत्म किया जा सकेगा। वहीं इन रहवासियों को पक्के मकान सुराज नीति 2023 के तहत दिए जाएंगे।

MP Election Vote counting 2023: 1 और 2 दिसंबर को बीजेपी अपने प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंटों तो देगी मतगणना की सीख

बतादें कि, कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बीडीए के दफ्तर में भोपाल के विभिन्न स्थानों पर स्थित स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने ‘सुराज नीति 2023‘ के अन्तर्गत नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया और विभिन्न निर्देश भी जारी किए। जिसके चलते स्लम बस्तियों में रहने वाले करीब 450 परिवारों को नए आशियाने मिलेंगे। जिनके लिए भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) तीन मंजिला इमारत बनाकर देगा। जिसमें आगे के भाग को कमर्शियल और पीछे के हिस्से को आवासीय रखा जाएगा।

मतगणना की तैयारियां पूरी: 3 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा, बैरसिया के नतीजे पहले, नरेला में लगेगा समय, 73 CCTV और 15 Video कैमरे से होगी निगरानी

इन्हें दिए जाएंगे पक्के मकान
अंकुर काम्पलेक्स मार्केट के पीछे स्थित कबीला स्लम कॉलोनी, कलेक्टोरेट आफिस के पीछे स्थित मदर इंडिया कॉलोनी, दुर्गा नगर और फ्रेक्चर अस्पताल के सामने स्थित झुग्गी बस्ती के रहवासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे। बतादें कि, इस प्रोजेक्ट के बनने से क्षेत्र के स्लम एरिया को खत्म होगा। जानकारी के लिए बतादें कि, भोपाल में जो भी स्लम है वे सभी कमर्शियल उपयोग की जमीन पर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus