शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अग्निवीर की भर्ती चल रही है. लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अग्निवीर सेना रैली भर्ती का एक संदिग्ध युवक वीडियो बना रहा था. जिसे मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर भी मिले है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मनीष मेवाड़ा है, जो कि बैरागढ़ का निवासी है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती का वीडियो पकड़ाया है. युवक के मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर और आर्मी के कई अफसरों के नंबर भी मिले हैं. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने युवक को भोपाल पुलिस को सौंप दिया है.
मौत के पहले हंसी का लाइव वीडियोः जहर खाने के पहले तीन नाबालिग लड़कियों ने बनाया अंतिम Video
इस मामले में DCP साई कृष्णा थोटा ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक अग्निवीर भर्ती का वीडियो बना रहा था. ATS की टीम को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. डीसीपी ने कहा कि युवक का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. मोबाइल से किसी तरह के पाकिस्तानी या अधिकारियों के नबंर मिलने की जानकारी नहीं है.
हालांकि पुलिस और जांच एजेंसी को कोई संदिग्ध सबूत नहीं मिले है. डिलीवरी ब्वॉय होने के कारण युवक के मोबाइल से सेना के अफसरों के नंबर मिले है. जांच में पाया गया फेक कॉल के कारण युवक के मोबाइल में पाकिस्तान और विदेशी नंबर मौजूद हैं. 31 अक्टूबर को मनीष मेवाड़ा को अग्निवीर भर्ती में शामिल होना है. मनीष मेवाड़ा के परिजन ने भर्ती का एडमिट कार्ड दिखाया. भर्ती प्रक्रिया को अपने दोस्तों के साथ देखने आया था. चुपके से देखने के कारण मिलिट्री इंटेलिजेंस ने युवक को पुलिस के हवाले किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक