शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सात साल बाद हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए है। 16 नगर निगम में बीजेपी के पास 9, कांग्रेस की 5, एक निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी के पास है। पिछली बार ये सभी सीटें बीजेपी के पास थीं. वहीं परिषद और पालिका में इस बार बीजेपी की अच्छी स्थिति है। नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में खासा उत्साह है।
द्वितीय चरण के परिणाम आने के बाद बुधवार की शाम लगभग 6 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगर परिषद और नगर पालिका में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जहां कांग्रेस जीती, वहां उसकी परिषद नहीं बनेगी। जहां हम हारे वहां से भी हमारे पार्षदों ने शानदार प्रदर्शन किया। 65 नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा होगा, सिर्फ 11 पर कांग्रेस। पूरे प्रदेश की नगर परिषद, नगर पालिका बीजेपी जीती। मेयर के चुनाव कई जगह हम हारे, लेकिन बाकी जगह जीते। 9 महापौर हम जीते। प्रदेश का जनादेश बीजेपी के साथ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास के कारण ये जीत मिली। हम जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। सबके साथ मिलकर काम करेंगे। प्रदेश को और ऊपर लेकर जाएंगे।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को निकाय चुनाव मे ऐतिहासिक जीत मिली है। बूथ के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई। निकाय की 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी जीती है। सरकार की जनकल्याण योजनाओं के चलते ये जीत मिली है। दूसरे दौर की मतगणना में 40 नगर पालिका में से 24 नगर पालिका पर हमारी जीत हुई है। कटनी में 27 पार्षद बीजेपी के जीते हैं। कटनी में बीजेपी की परिषद बनेगी।
कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी को वीडी शर्मा ने दी बधाई।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कटनी में 27 पार्षद बीजेपी के जीते हैं। कटनी में बीजेपी की परिषद बनेगी। प्रीति सूरी बीजेपी की कार्यकर्ता थी। उनको जीत की बधाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक