अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आसपास के राज्यों में एक बार फिर लंपी वायरस (Lumpy Skin Disease) का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई है। दूसरे राज्यों से बिना अनुमति और जांच के पशु नहीं लिया जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर समेत कई कुछ जिलों में लंपी वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जहां से लगभग 50 सैंपल उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट आएगी।

MP में मौसम के कई रंग: कहीं धूप तो कहीं बारिश…जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

इसे देखते हुए प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, रीवा और छिंदवाड़ा जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पशु चिकित्सा संचालनालय ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। एमपी में बचाव के लिए पिछले 20 दिनों के अंदर तीन लाख से ज्यादा पशुओं (Animal) को वैक्सीन (Vaccine) लगायी जा चुकी है।

राजधानी में घंटों बिजली गुल: आज इन इलाकों में 6 से 9 घंटे तक बिजली रहेगी बंद, ग्वालियर में मेंटेनेंस के चलते 80 हजार घरों में होगी कटौती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus