अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे सागर जिले में संत रविदास मंदिर और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 100 करोड़ की लागत से मंदिर का भूमिपूजन होगा। इस कार्यक्रम में उज्जैन हरिद्वार, जबलपुर, राजस्थान सहित अन्य स्थानों से करीब 500 संत शामिल होंगे।
सागर में 11 एकड़ भूमि पर मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के दीवारों पर दोहे की आकृति उकेरी जाएगी। 55 हजार गांव में भ्रमण करने के बाद ये समरसता यात्राएं सागर पहुंची हैं। सागर के ढाना में विभिन्न परियोजनाओं, जिसमें 50 हजार करोड़ की पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना, मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ‘फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ ‘टू लेन’ सड़कों का भूमि पूजन, कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण और आमसभा को संबोधित करेंगे।
PM मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से खजुराहों एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.15 बजे संत रविदास स्मारक मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3.15 बजे सागर के ढाना में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शाम 5.35 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सुबह 11:10 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। 11:45 बजे भोपाल से रवाना होकर सागर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। 2:05 बजे सागर पहुंचकर कार्यक्रमों में पीएम के साथ सहभागिता करेंगे। 2:15 बजे संत रविदास जी के स्मारक का भूमिपूजन, 3:10 बजे ढाना में आगमन कार्यक्रम स्थल, 3:15 पर प्रधानमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। NHAI और रेल मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का कार्यक्रम, 5:35 बजे पीएम मोदी को खजुराहो एयरपोर्ट से सी-ऑफ करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल आगमन होगा।
12 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य शृंगार
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी
एमपी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे के दौरे की तैयारी में जुटी हुई है। मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को सागर पहुंचेंगे। सागर में कल वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे। बैठक में सागर संभाग के कांग्रेसजन और पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
कमलनाथ पुस्तक का करेंगे विमोचन
पीसीसी चीफ कमलनाथ पुस्तक का विमोचन करेंगे। भोपाल के रविंद्र भवन में सुबह 11:30 बजे पुस्तक का विमोचन किया जेआग। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पत्नी स्वर्गीय सरोज कुमारी द्वारा पुस्तक ‘विंध्य की बेटी’ लिखित है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक