शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों पर कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम की सख्ती के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई। इसी कड़ी में भोपाल पुलिस ने 12 अपराधियो को जिलाबदर किया है।

सीएम सचिवालय में बड़े बदलाव के संकेत, नए CS, DGP को लेकर मंथन, मंत्रालय में अधिकारियों के विभाग में भी हो सकते हैं फेरबदल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को जिला बदर कर दिया है। इसमें हत्या,डकैती,लूट, छेड़छाड़ के आरोपी शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों से निपटने सीएम डॉ मोहन यादव आज भी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह अधिकारीयों को कड़े निर्देश दे सकते हैं।  

विधानसभा सत्र से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल में विस्तार, संभावित नामों की सूची तैयार, इधर नेता प्रतिपक्ष के नाम का दो दिनों में हो सकता है ऐलान

आज शाम 5 बजे पीएचक्यू में पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। सीएम बनने के तुरंत बाद डॉ मोहन यादव ने आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त करवाने का फैसला लिया था। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus