शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप राजधानी भोपाल में रहते हैं और अभी एप्पल आई फोन (Apple iphone) लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। भोपाल पुलिस (Bhopal ipolice) ने राजधानी के प्रतिष्ठित मोबाइल दुकान में छापा मारकर नकली एप्पल आई फोन (Apple Phone) बेचने के खेल का फंडाफोड़ किया है। दुकानदार नकली एप्पल आई फोन असली के दाम पर बेच रहा था। साथ ही फिचर और लुक भी बिलकुल असली एप्पल आई फोन (Apple iPhone) की तरह। मामले में भोपाल पुलिस ने शाहरुख, रोहित सहित 4 लोगों को आरोपी बनाया है।
दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान में छापा मारा। वहां एप्पल फोन की नकली एसेसरीज बेची जा रही थी। भोपाल पुलिस ने यह कार्रवाई अहमदाबाद से आए एक नीरज सिंह जडेजा की शिकायत पर की थी।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैः एडिशनल एसपी
भोपाल एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा (Bhopal Additional SP Ramsnehi Mishra) ने कहा कि मामले में 420 के तहत मामला दर्ज किया है।आगे कॉपी राइट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।आरोपियों से पूछताछ भी कर रहे हैं कि वह यह समान कहा से मंगवाते थे।भोपाल में किन लोगों को सप्लाई करते थे।