शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईरानी डेरे का मोस्टवांटेड सरगना राजू ईरानी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। छह राज्यों की पुलिस भोपाल पहुंच चुकी है। भोपाल समेत अन्य राज्यों की पुलिस का फोकस संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने पर है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि राजू ईरानी से पूछताछ की जा रही है। भोपाल समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी पूछताछ में शामिल है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई के दौरान महिला और बच्चों को शील्ड की तरह इस्तेमाल किया गया। कई आरोपियों के चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: ईरानी डेरे का ‘मोस्ट वांटेड’ सरगना राजू गिरफ्तार: सूरत क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
गैंग से जुड़े अन्य की तलाश जारी
हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि गैंग के सदस्य व्यापारी, पुलिसकर्मी और साधु के भेष में वारदात करते थे। कई राज्यों में व्यापारी बनकर ठगी की। गैंग की वारदातों में मोडस ऑपरेंडी (टारगेटेड ठगी) का खास पैटर्न था। यह गैंग महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सक्रिय रहा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है। भोपाल पुलिस ने पूरे गैंग पर विशेष निगरानी रखी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभावना है। गैंग से जुड़े अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड ‘राजू ईरानी’ की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस: देशभर में डेरे को संरक्षण देने वालो का डेटा तैयार, नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी पुलिस
ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई!
गौरतलब है कि 27 दिसंबर शनिवार की रात भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी। एक साथ लगभग 150 पुलिस जवानों ने छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान 10 महिलाओं समेत 32 वांडेट को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले ईरानी डेरा में जाकर छिप जाते थे। ईरानी गैंग के सदस्य वारदातों के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, नर्मदापुरम, देवास और छत्तीसगढ़ जैसी जगहों पर फरारी काटने जाते थे।
ये भी पढ़ें: फर्जी जमानतदारों की गारंटी पर ईरानी गैंग के 14 आरोपी रिहा: कोर्ट में जिन्हें खड़ा किया उनकी हो चुकी है मौत, पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
सूरत से गिरफ्तार हुआ था सरगना
भोपाल के ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी बताया गया है। जिसे सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। राजू को गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया है। यह भी बताया गया है कि राजू ईरानी अपने गुर्गों को पनाह देता था और उनसे कई आपराधिक काम करवाता था। गिरोह पर चोरी, लूट, ठगी, नकली सोना खपाने और प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


