शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस के काम में कसावट लगाने की कवायद की गई है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर अब हर दिन एक थाने का औचक निरीक्षण करेंगे। सप्ताह में एक बार जनता से भी बातचीत करेंगे। ऐसा इसलिए ताकि अपराध पर नियंत्रण और थानों के कामों में कसावट की जा सके।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने थानास्तर पर कसावट लाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत वह अब रोजाना एक थाने का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनका पूरा ध्यान स्टाफ की कार्यप्रणाली पर रहेगा। वे यह जानेंगे कि अपराध पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी से लेकर माइक्रो बीट में काम कर रहे जवान किस तरह से काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IG के अधिकार को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसलाः कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज वाले की गिरफ्तारी रोकने आईजी को नहीं अधिकार
इसके अलावा निगरानीशुदा बदमाशों पर किस तरह की निगरानी रखी जा रही है। वारंटियों की धरपकड़ के लिए क्या कोशिश की जा रही है। साथ ही थानों में कितने वारंट और केस पेंडिंग हैं, इन सभी मामलों की जानकारी ली जाएगी। वहीं सप्ताह में एक बार जोन स्तर पर जनता से संवाद भी किया जाएगा। संवाद का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है, जिनकी शिकायतें कई बार पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में नहीं आ पातीं है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय योजनाओं के संचालन के लिए PM ने खोला पिटाराः MP में कुल 68519.05 करोड़ खर्च का फैसला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें