शब्बीर अहमद, भोपाल। फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Filmmaker Leena Manimekalai) के विवादस्पद मूवी ‘काली’ पोस्टर ( Kaali Controversial Poster) को लेकर भोपाल पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है। पुलिस ने ट्विटर को 36 घंट के अंदर विवादित पोस्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं। जारी नोटिस में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ मध्यप्रदेश में हुई FIR का भी जिक्र किया गया है। नोटिस में विवादित पोस्ट को बताया गैरकानूनी सामग्री बताया है। भोपाल पुलिस ने पोस्ट को लेकर ट्विटर से भी सबूत मांगा है।
बता दें कि 02 जुलाई को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) को लेकर विवादस्पद पोस्टर जारी किया था। मां काली के पोस्टर के बाद शिव-पार्वती को सिगरेट पीता दिखा कर लीना मणिमेकलाई ने इस विवाद को और आगे बढ़ा दिया। इसके बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दो जगहों पर लीना मणिमेकलई के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
मध्यप्रदेश में पोस्टर से आहत होकर लोगों ने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एमपी में दो जगहों पर फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।राजधानी भोपाल में जागृत हिन्दू मंच के संरक्षक दुर्गेश केशवानी ने क्राइम ब्रांच थाने में फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में लीना मणिमेकलाई और उनकी टीम पर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज किया है।रतलाम में भी फिल्म डायरेक्टर लीना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने का केस दर्ज किया गया है। स्टेशन रोड पुलिस थाने पर समाजसेवी और एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने डायरेक्टर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ धारा 153ए, 295ए और 504 में केस दर्ज कराया है।
काली पोस्टर के बाद अब शिव पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया, Tweet पर भड़के BJP नेता
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई करने की कही थी बात
मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का भी बयान सामने आया था। उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा था कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है। इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा। अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक