शब्बीर अहमद, भोपाल। भारी बारिश में राजधानी भोपाल की सड़कें कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाती हैं। इसकी एक बानगी उस समय देखने मिली जब एक पुलिसकर्मी पानी से भरे एक गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया और उसकी गाड़ी को भी गड्ढे से निकाला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
28 साल की महिला ने की आत्महत्या : जांघ पर लिखे 3 मनचलों के नाम और लगा ली फांसी, आग की तरह फैली सनसनी
दरअसल एक पुलिसकर्मी अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान वह भोपाल लॉज के सामने से पहुंचा था और किनारे से बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि इस पानी में एक बड़ा गड्ढा भी है, जो उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उसकी गाड़ी जैसे ही पानी में गई, बाइक समेत पुलिसकर्मी गड्ढे में गिरने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मी ने तो किसी तरह खुद को संभाल लिया और पानी से दूर हो गया। लेकिन उसकी गाड़ी गड्ढे में समाने लगी।
नाबालिग छात्रा की मौत: स्कूली वैन से उतरकर घर की तरफ भागी, पैर फिसला और निकल गई जान, सदमे परिजन
पुलिसकर्मी को मुसीबत में देख कुछ युवक वहां पहुंचे और गड्ढे से बाइक को निकालने लगे। बताया जा रहा है कि यहां पर खुली नाली है जो बारिश की वजह से पानी से छिप गई है। लेकिन यह हादसा तब हुआ है, जब महापौर मालती राय ने एक दिन पहले ही इस सड़क का निरिक्षण किया था। लेकिन अब इस तरह का हादसा वो भी एक पुलिसकर्मी के साथ।
ऐसे में यहां पर खुले तौर पर नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। बारिश की वजह से ऐसी घटनाओं की आशंका के चलते नाली की सफाई नहीं की गई और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में कल को किसी आम इंसान या किसी मासूम के साथ अगर कोई दुर्घटना हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक