भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वायनाड से संसद की सदस्यता रद्द (parliament membership canceled) कर दी गई। इसे लेकर देशभर के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी सियासी पारा गर्म हो गया है। एक ओर कांग्रेस (Congress) पार्टी लगातार हमलावर है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) बचाव करती दिख रही है।

राकेश चतुर्वेदी, अमृतांशी, जोशी, भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने ट्वीट कर लिखा- नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं। जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है। सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी।

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है। लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, लेकिन उससे इंदिरा जी मजबूत ही हुई थी, कमजोर नहीं। आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है। इंसाफ होकर रहेगा।

राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म: कमलनाथ ने किया ट्वीट, लिखा- लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन, शिवराज बोले- जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे

जो जैसा करता है, वैसा भोगता है- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा। जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है। राहुल गांधी ने जो किया वो वैसा ही भोग रहे है।

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं- अरुण यादव

कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। हम इनसे लड़ेंगे और जीतेंगे। आज का दिन देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएगा। सदन व देश में सच बोलने की आजादी तक नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है।

गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस जब हार जाती है तो न्यायपालिका पर सवाल उठाती है

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि न्यायालय का सम्मान करना कांग्रेस का स्वभाव नहीं है। इसलिए इस तरह का प्रोपेगंडा विषयान्तर किया जा रहा है, कांग्रेस जब हार जाती है तो न्यायपालिका पर सवाल उठाती है। चुनाव हार जाएं, तो EVM पर सवाल, सेना पर भी सवाल उठाए जाते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना। टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करना सीता राम पर सवाल उठाना, ये हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं। इसलिए सात बार से हर केस जमानत पर है, तीन बार माफी मांग चुके हैं। विषयांतर कर रहे है, ये पूरी तरह गलत है। इन्हीं के पूर्वजों ने देश में इमरजेंसी लगाई थी।

अमित शाह के दौरे को लेकर CM का बयान: कहा- हारी हुई सीटों पर फोकस, इस बार नहीं छोड़ेंगे, राहुल गांधी अपरिपक्व और अमर्यादित नेता, कमलनाथ को बताया झूठ नाथ

संविधान के तहत हुई कार्यवाही- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (V. D. Sharma) ने कहा कि राहुल गांधी ने इस देश के एक समाज के खिलाफ ऐसे शब्दों का उपयोग किया, जो उस समाज के भावनाओं को गंभीरता से आहत किया है। उसी समाज के नागरिक कोर्ट में गया और कहा हम इन शब्दों से आहत हुए है। कोर्ट ने परीक्षण के बाद ये पाया कि उन्होंने अपराध किया है, उनको दो साल की सजा सूरत के न्यायालय ने सुनाई। सजा कोई न्यायाधीश देता है तो वो कानून के तहत देता है। अगर आपको कानून ने सजा सुनाई है, तो लोकसभा अध्यक्ष ने संविधान के दायरे में कार्यवाही की है। बाबा अंबेडकर जी के कानून के तहत कार्यवाही हुई है। संविधान के तहत कार्यवाही की गई है। इससे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन कांग्रेस झूठ बोलकर इस देश को गुमराह करना चाहती है। जो ये देश अब न कभी गुमराह होता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जिस प्रकार से भारत का मान सम्मान दुनिया के अंदर बढ़ा है, लेकिन दुर्भाग्य है, वहीं राहुल गांधी ब्रिटेन में जाकर भारत को बदनाम करते है।

दबाव बनाकर सुनाई गई सजा- सज्जन सिंह

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है। राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे लगाकर, न्यायपालिका पर दबाव बनाकर दो साल की सजा सुनाई गई। हमारा ये कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इस बात पर ध्यान क्यों नहीं देते की जब 2014 में नरेंद्र मोदी आए थे, प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर रहे थे, उस समय 16 झूठे भाषण उन्होंने दिये थे। उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार बना दो हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डालूंगा, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा, विदेशों से कालाधन लाऊंगा। झूठे भाषण देकर वोटों की चोरी की, वोटों पर डाका डालकर सरकार बनाई, मेरा सुप्रीम कोर्ट के जज साहब से अनुरोध है कि इन भाषणों का संज्ञान लेकर जिस तरह राहुल गांधी पर मुकदमा लगाया गया है उसी तरह पीएम मोदी पर झूठ बोलने के मुकदमे लगाना चाहिए।

जीतू पटवारी बोले- मिलकर अब न्याय को बचाना होगा

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि यह संवैधानिक ढांचे को बर्बाद करने और अहंकार में डूबकर सच की आवाज दबाने का षड्यंत्र है। हमें मिलकर अब तो न्याय को भी बचाना होगा। ताकि, विश्वास बना रहे। देशवासियों, भारत के भविष्य, लोकतंत्र की मजबूती और संविधान को बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।

कांग्रेस जनता और उच्च अदालत में जाएगी- राष्ट्रीय प्रवक्ता

काग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे (Abhay Dubey) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच और उच्च अदालत में जाएगी, अदालत में तथ्य रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे। वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि यह भारतीय संविधान और न्यायपालिका पर हमला है। हमें उच्च न्यायालय में जाने का अधिकार है, लेकिन मोदी सरकार ने सबको नजर अंदाज किया। देश का न्याय भवन दीनदयाल भवन नहीं है। कहा कि -राहुल गांधी सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे।

भोपाल में युवक कांग्रेस ने रोकी ट्रेन

अजय शर्मा, भोपाल। इधर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर युवक कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता राजधानी भोपाल के कमलापति स्टेशन (Kamalapati Railway Station) पहुंचे। जहां युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Dr.Vikrant Bhuria) की अगुवाई में ट्रेन रोक दी गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है।

विदिशा में केंद्र सरकार का फूंका पुतला

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। शाम 5 बजे के लगभग माधवगंज पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने एकजुट होकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान विधायक शशांक भार्गव, जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी, पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मोदी और शाह की जोड़ी अडानी के खिलाफ किए गए सवाल जवाब से नैना खुशियों के, उन्होंने राहुल गांधी को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची है। कोर्ट पर भी दबाव बनाकर उनका निर्णय बदलवाया गया है, कोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे, लेकिन केंद्र के इस फैसले पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन होगा।

हरदा में NSUI ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

कपिल शर्मा, हरदा। जिले में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस दौरान NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतले को लेकर झीनाझपटी हुई। इसके बाद पुलिस ने जलते हुए पुतले को छीनकर उस पर पानी डाला और फिर लात मारकर बुझाया। NSUI कार्यकर्ता योगेश चौहान ने बताया कि कल हमारे नेता को मानहानि केस में फसाया और उन्हें दो साल की सजा करवाई गई। मोदी जी की सत्ता इस बार खतरे में है उनको डर है कि इस बार राहुल गांधी सत्ता में ना आ जाये इसलिए ऐसे कृत्य कर रहे हैं।

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए लोकतंत्र को रोकने का प्रयास करना और इसे देश के लिए अत्यंत दुखद विषय बताया है। राहुल गांधी जी लोकतंत्र को बचाने का प्रयास कर रहे है। सत्य अहिंसा के मार्ग पर लोकतंत्र के हित मे कदम से कदम आगे बढ़ते रहेंगे। राहुल गांधी के साथ अत्यचार करने के लिए प्रदेश और केंद्र की सरकार कर रही है, एक दिन जनता इनकी तानाशाही को जरूर रोकेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus