अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक आठ चीतों की मौत के बाद वन विभाग के साथ राज्य सरकार भी सकते में है। वहीं इस पर सियासत भी तेज हो गई है। अब कांग्रेस नेता और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार ने सरकार और वन विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि 90 करोड़ की परियोजना में कीड़े लग गए है। सिंगार ने कहा अगर सरकार किसी योजना को क्रियान्वित करने में सक्षम नहीं तो सरकारी खजाना लुटा कर अपना शौक क्यों पूरा कर रही है। 

पूर्व वन मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि देश में 70 साल के बाद चीता परियोजना का क्रियान्वयन हुआ, लेकिन 90 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही के बाद अब मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री जी के स्तर तक बैठक लेकर परियोजना को मॉनिटर करना पड़ रहा है। लापरवाही कहां हुई और चीतों में कीड़े कैसे लगे यह जांच का विषय है।

MP में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता: अदालत ने कहा- केंद्र सरकार दूसरी जगह शिफ्ट करने पर करें विचार, Kuno में 2 महीने के अंदर 3 चीतों की हुई थी मौत

चीता प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी आज ले रहे बड़ी बैठक 
बता दें कि प्रदेश में प्रोजेक्ट चीता को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। दिल्ली में आयोजित की जाने वाली इस बैठक के लिए मप्र के कई अधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं। मप्र में बीते कुछ दिनों में चीतों की मौत और आईडी कॉलर से लगी चोट के कारण घायल हुए चीतों की खबरों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट चीता पर चर्चा करने जा रहे हैं। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बैठक में चीतों को दूसरे प्रदेश में शिफ्ट किए जाने की बात पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही इन्हें संरक्षण देने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।   

Cheetah Project in MP: ग्वालियर में चीता प्रोजेक्ट पर बड़ी बैठक, MP और UP के वन अफसर शामिल, कूनो में चीतों की आबादी बढ़ाने पर मंथन

गौरतलब है कि 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। यानी कुल 20 चीते लाए गए थे। यहां मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था। कुल 24 चीतों में से 8 की मौत हो गई। अब कूनो में 16 चीते मौजूद हैं।

कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में आठ चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें पांच चीते और तीन शावक शामिल है। अब कूनो नेशनल पार्क में 15 चीते और एक शावक बचा है। इससे पहले केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीते की मौत पर कहा था कि इंटरनेशनल विशेषज्ञों की टीम कूनो में जांच करेंगी। चीतों को कूनो से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus