शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर घोटालों पर सियासत गरमा गई है। नर्सिंग घोटाला सामने आने के बाद व्यापमं को लेकर भी सीबीआई पर सवाल उठ रहे है। मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है। लिखा है कि- अब समझ आ रहा है कि विश्व के सबसे बड़े शिक्षा “व्यापमं महाघोटाले” में सीबीआई ने क्लीन चिट कैसे दी होगी !जब नर्सिंग कॉलेजों की सूटेबल रिपोर्ट के लिए लाखों रुपये की रिश्वत में सीबीआई अधिकारी बिक गए तो, व्यापमं महाघोटाला तो अरबों रुपये का था, उसमें तो करोड़ों की रिश्वत मिली होगी।

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो रिश्वत का मामला सामने आया वह सीबीआई ने पकड़ा है ना की कांग्रेस ने। मध्य प्रदेश की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ हर मामले पर कार्रवाई करती है। इस मामले पर भी कार्रवाई करेगी, कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके सरकारों में क्या क्या हुआ ये सब जानते हैं। साथ ही भाजपा प्रवक्ता मिलिन भार्गव ने कहा कि जो कॉलेज मालिक और संचालक गिरफ्तार किए गए हैं वो किसके करीबी हैं पता लगाया जाना चाहिए, क्योंकि कई कॉलेज संचालक कांग्रेस नेताओं के करीबी हैं।

कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर सियासतः बीजेपी बोली- संतों की चुनाव आयोग से शिकायत शर्म की बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H