अमृतांशी जोशी, भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को चेतावनी देने पर RJD पर मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) भड़क उठी है। भाजपा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में किसी को भी कहीं भी रोका नहीं जा सकता, सब अपने विचार रख सकते हैं। बिहार में जंगलराज आ चुका है। वहीं बिहार (Bihar) के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान को कांग्रेस (Congress) ने इशारों में सही बताया है। कांग्रेस ने कहा कि अपने बयानों के जरिए अगर कथावाचक सीमा लांगे तो धरम का नाश होगा। राजनेताओं और कथावाचकों दोनों को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में किसी को भी कहीं भी रोका नहीं जा सकता, सब अपने विचार रख सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री वहां कथा करने जा रहे हैं और कथा करने पर रोक कैस लगा सकते है। ये भारत (India) है, देश में सभी धर्मों का सम्मान है। बिहार में जंगलराज आ चुका है। ये जंगलराज की एक प्रकार से प्रस्तुती है। ये दल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं उनको लगता है हिन्दुओं को गाली बक कर वोट ले लो। इसी आधार पर उनका एजेंडा सेट होता है चाहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हो चाहे यादव परिवार।

Bihar के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी: लालू यादव के बेटे ने कहा- अगर हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो एंट्री नहीं मिलेगी, पटना में 13-17 मई तक प्रस्तावित है कार्यक्रम

भगवान सहस्त्रबाहु पर शास्त्री की टिप्पणी को लेकर बोले सबनानी

भगवानदास सबनानी ने कहा कि किसी के बारे में या आस्था के बारे में क्यों कहना है। यहां किसी की आस्था का कोई स्थान है कोई केंद्र है। सबकी अपनी-अपनी आस्था है, किसी भी भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सब का आदर करना जरूरी है। ‘सब एक है’ की हम बात करते है।

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओं मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप यादव मध्यप्रदेश में आएंगे तो मुंह काला करके गधे पर घुमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही मांग कर रहे हैं कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित किया जाए। इससे कांग्रेसियों और तेज प्रताप यादव जैसे लोगों के पेट में दर्द उत्पन्न हो रहा है और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ समाज ने खोला मोर्चाः एफआईआर के लिए दिया आवेदन, जानिए क्या है मामला

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अगर वह हिंदू मुस्लिम की बात करेंगे तो ठीक नहीं होगा। ऐसे बयान देकर तुम मुसलमानों की चाटुकारिता कर रहे हो, किंतु अगर हमारे साधु-संतों को कोई अपमानित करेगा तो संस्कृति बचाओ मंच इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संस्कृति बचाओ मंच चेतावनी देता है अगर तेज प्रताप यादव मध्यप्रदेश में आएंगे उनका मुंह काला करके गधे पर घुमाया जाएगा।

कांग्रेस ने बताया सही

बिहार के मंत्री तेज प्रताप के बयान को कांग्रेस ने इशारों में सही बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि अपने बयानों के ज़रिए अगर कथावाचक सीमा लांगे तो धर्म का नाश होगा। राजनेताओं और कथावाचकों दोनों को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। हर व्यक्ति अभिव्यक्ति का अधिकार है, लेकिन संत महात्माओं को भी धर्म से जुड़ा हुआ शास्त्रों लिखित वह संदेश देना चाहिए, जो इंसानियत और मानवता के पक्ष में होंगे।

सागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू: कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

केके मिश्रा ने कहा कि चाहे वो राजनेताओं या कथावाचक। धर्म से जुड़े व्यक्ति ऐसा करते हैं तो इंसानियत मानवता आहत होती है। जिससे धर्म का नाश होगा। राजनेता ऐसी बात करते हैं तो राजनीति में अविश्वास का वातावरण पैदा होता है। हर वर्ग को अपने सीमाओं के दायरे में रहकर इंसानियत और मानवता का पाठ पढ़ाना चाहिए और ताली हमेशा दोनों हाथों से बजती है।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 13-17 मई तक कार्यक्रम प्रस्तावित है। धीरेंद्र शास्त्री के बिहार जाने से पहले ही विवाद तेज हो गया है। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू मुस्लिम की बात की तो मैं विरोध करूंगा। हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। तेज प्रताप ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे का संदेश दिया तो ही बिहार में एंट्री हो सकेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus