राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS) ने विभाजन का बीज बोया था। इस पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार करते हुए कहा कि एक परिवार की राजनीतिक पिपाशा पूरी करने के लिए मां भारती के सीने पर आरी चलाई गई।
दरअसल, भाजपा आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही हैं। 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में यह दिन मनाया जा रहा है। भाजपा ने 14 August) को काला दिन बताया है। इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।
RSS ने बोया विभाजन का बीज- PC शर्मा
इस पर पूर्व मंत्री कानून मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि विभाजन का बीज RSS ने बोया था और जिन्ना में भी कराया था। कांग्रेस ने तो भारत जोड़ने और पाकिस्तान तोड़ने का काम किया है।
बीजेपी ने किया पलटवार
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। आशीष ने कहा कि एक परिवार की राजनीतिक पिपाशा पूरी करने के लिए मां भारती के सीने पर आरी चलाई गई। इसे भूलने नहीं दिया जाएगा, इसलिए बीजेपी विभाजन विभीषिका दिवस मना रही है।
महाकाल लोक पर श्रेय की सियासत
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महाकाल में श्रद्धा के सैलाब का श्रेय पीसीसी चीफ कमलनाथ को हैं। रविवार को महाकाल में 6 लाख 10 हजार भक्त पहुंचे। इसका श्रेय कमलनाथ, जयवर्धन सिंह और मुझे जाता है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने महाकाल लोक की आधारशिला रखी थी।
इसे लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति का श्रेय जाता है। उन्हें भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने का श्रेय जाता है। कारसेवकों पर गोली चलाने वाली सरकार को बचाने का श्रेय जाता है। कांग्रेस के यही श्रेय हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक