भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर शाम अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। जिसमें 39 लोगों के नाम शामिल है। बीजेपी ने दिग्गजों पर दांव खेला है। 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया है। वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है। 18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी कास दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है।

MP BJP Second Candidate List: जिन्हें दी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी, उन्हें ही मैदान में उतारा, ये 4 सांसद पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कमलनाथ ने कहा कि एमपी विकास के खोखले दावों की पोल खुलने के साथ बड़बोली भाजपाई सरकार के प्रचारवादी विकास के थोथे दावे आज सफेद झूठ साबित हो गए। भाजपा केवल एक बात ध्यान रखें…ये जनता है, ये सब जानती है …18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा। एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर होगा पलटवार।

नाम बड़े और दर्शन छोटे- कमलनाथ

एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। भाजपा ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए।

प्रत्याशी बनाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: कहा- आकाश और मुझे एक साथ टिकट नहीं मिलेगा, मैं क्यों लड़ूं, बेटे ने मेहनत कर जगह बनाई, पिता की हैसियत से…

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहाँ से मिलेंगे। भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी। कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।

सुरजेवाला बोले- हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम

प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में BJP की दूसरी लिस्ट का सच ‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’ 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया। ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया । ये बात शिवराज सिंह को मन ही मन बहुत सालती थी। दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे।

सुरजेवाला ने कहा कि बस दोनों नेताओं ने सोचा अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया। केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है। मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ,”हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम” की है, ये साफ़ है। इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि हमको टिकिट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया।

MP में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: सूची में 39 नाम शामिल, 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी दिया टिकट     

खड़गे, राहुल गांधी, कमलनाथ का खौफ- रणदीप सुरजेवाला

प्रदेश प्रभारी ने आगे कहा कि इन टिकिटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं, -“न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।” अर्थात हमारी सत्ता तो जा ही रही है, मगर हमारे साथ साथ इन नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, ये साफ़ है! खड़गे, राहुल गांधी, कमलनाथ के व्यक्तित्व का ख़ौफ़ देखिए, मध्यप्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये…एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी! बढ़ाइए हाथ, पहले मध्यप्रदेश, फिर पूरा देश, आ रही है कांग्रेस !

CM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। जनता का आशीर्वाद भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे; हार्दिक शुभकामनाएं।

Lalluram.com की खबर पर मुहर: MP में कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने का किया था दावा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमारा प्रत्याशी कमल का फूल

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी प्रत्याशी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत को मैदान में उतारा है। अनुभवी और अनुभव को विधानसभा का टिकट दिया गया है। चार ताकतों को मध्य प्रदेश के चार इलाकों में उतरा गया है, ये केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है। हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है।

सुरजेवाला किस खेत की मूली हैं- वीडी शर्मा

VD शर्मा ने कहा कि सुरजेवाला किस खेत की मूली हैं। वे एक पार्षद का चुनाव नहीं जीते, इनकी कोई औकात नहीं है। इनके नेताओं की औकात खत्म हो गई है, चलने-फिरने की शक्ति नहीं है। फसुकर निकल जाता है और बात पता नहीं कहां-कहां की कर रहे हैं।

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा की दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेसियों पर फिट बैठते मुहावरे…
हाथ-पांव फूल जाना
मुंह चुराना
चेहरे पर हवाइयां उड़ना
मुंह पीला पड़ना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus