शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत में शुरू हो गई है। कथावाचक ने महाराष्ट्र में प्रवचन के दौरान सनातन धर्म हितैषी और पक्षधर पार्टी के लोकसभा चुनाव में कथित तौर पर वोट देने की अपील की थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के नरेंद्र सलूजा ने कहा कि- बड़ी ही शर्म की बात है कि अब कांग्रेस कथावाचकों, संतों की भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा रही है।
कहा कि- कांग्रेस ने अब प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करवाई है। इसके पूर्व विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने इंदौर में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पोस्टरों की शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें हटाने की मांग चुनाव आयोग से की थी। लगता है कि तुष्टिकरण के चलते कांग्रेस को सनातन धर्म की, भगवान राम की, संतों, कथावाचकों के विरोध की आदत पड़ चुकी है। कांग्रेस की यही नीति उसकी पतन का मुख्य कारण है।
पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, कथा पर रोक की मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक