शब्बीर अहमद, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अल्लामा इकबाल (Mohammad Iqbal) के ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ (Lab Pe Aati Hai Dua Banke Tamanna Meri) गाने पर रोक पर सियासी संग्राम मचा हुआ हैं। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को इस गाने पर रोक लगाने का कोई हक नहीं हैं। यह सब महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा हैं। लाल कृष्ण आडवानी के रिश्तेदार भी पाकिस्तान में है, सरकार इनको भी बैन करे। पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर भी बैन लगाए। पीएम मोदी बिरयानी खाने पाकिस्तान जाए तो पहले शिवराज सिंह से परमिशन लें। गीत, संगीत और तरानो को सरहदों, जाति और धर्म से ऊपर उठकर देखना चाहिए।

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि ये सब गाने जमाने से बज रहे हैं। अल्लामा इकबाल ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा’ भी गीत लिखा है। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा ये आजादी (independence) के लड़ाई का एक नगमा था। लोग आजादी की लड़ाई के वक्त गाते थे। बीजेपी का आजादी से कोई लेना-देना नहीं इनका एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं है। भाजपा को आजादी का ज्ञान नहीं इसलिए उनकों पता नहीं उस वक्त क्या हुआ। प्रदेश सरकार को इस गाने पर रोक लगाने का कोई हक नहीं है। गाने पर रोक लगाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है। अगर इस पर आपत्ति थी तो इतने दिन क्यों बजने दिया। महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा हैं।

छतरपुर बनेगा नगर निगम: CM शिवराज ने की घोषणा, अल्लामा इकबाल कविता ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ बैन करने कही बात

कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) के रिश्तेदार भी पाकिस्तान (Pakistan) में है, सरकार इनको भी बैन करे। सरकार इस बैन की शुरुआत आडवाणी जी शूरू करे। सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पाकिस्तान जाने पर बैन लगाए। पीएम मोदी पाकिस्तान बिरयानी (Biryani) खाने जाए तो पहले शिवराज सिंह से परमिशन लें। सरकार उन सब लोगों को ढूंढे जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में और उनका भारत में आना जाना बंद करा दें। प्रदेश में भाजपा की हालत खस्ता, इसलिए सीएम शिवराज ऊल-जलूल फैसले ले रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, उनका पारा और ज्यादा गर्म होगा और वह उल्टे सीधे काम करेंगे क्योंकि उनकी विदाई तय है।

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने कहा कि हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत सारे हीरो और गायक मुस्लिम है। गीत, संगीत और तरानो को सरहदों, जाति और धर्म से ऊपर उठकर देखना चाहिए। इस देश को मोहब्बत से जोड़ने की जरूरत है, नफरत की नहीं। हिंदुस्तान में रहने वाले जिस व्यक्ति ने भी गीत गाया उसने हिंदुस्तान की दृष्टि से गाया है। लाल कृष्ण आडवाणी के रिश्तेदार भी पाकिस्तान में रहते है तो क्या आडवाणी जी से भी नाराज हो जाएंगे।

MP के विश्वविद्यालयों में चल रही हड़ताल स्थगित: अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकतर मांगों पर बनी सहमति, हड़ताल से प्रभावित हो रही थी परीक्षाएं

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने छतरपुर गौरव दिवस (Chhatarpur Gaurav Divas) में ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ गाने को बैन करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इकबाल पाकिस्तान बनाने के पक्ष में थे। इस बयान के बाद से प्रदेश की सियासत में बवाल मच हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus