अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा (Statue) को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के सौंसर में शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाने के बाद भी नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने प्रतिमा लगाने के वक्त बुलडोजर चलाया। बीजेपी ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी जारी किया है। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठ है। कांग्रेस के शासन में सभी मूर्तियां लगायी गई है। कमलनाथ अपने क्षेत्र में बुलडोजर क्यों चलवाएंगे।
शिवाजी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कलमनाथ (Kamalnath) से सवाल पूछते हुए कहा कि छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सौंसर (Sausar) में शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने की बनाने के बाद भी प्रतिमा क्यों नहीं लगाई गई। कमलनाथ ने प्रतिमा लगाने के वक्त बुलडोजर (Bulldozer) चलावाया। अब हम प्रतिमा लगा रहे हैं। आज सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
MP में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीजेपी नेता के साथ बेटे की भी जमकर पिटाई, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सौंसर में प्रतिमा नहीं लगने दी। हम गुंडों पर बुलडोजर चलाते थे, उन्होंने मूर्ति लगाने वालो पर चला दिया। मैं उस वक्त भी सौंसर गया था जब प्रतिमा लगने नहीं दी जा रही थी। हमारी सरकार ने संकल्प पूरा किया। आज मैं सौसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करूंगा।
बीजेपी ने ट्वीट कर जारी किया वीडियो
बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी (Dr.Hitesh Bajpai) ने ट्वीट (Tweet) कर वीडियो (Video) जारी किया है। उन्होंने लिखा- तत्कालीन “कपट-नाथ सरकार” द्वारा छत्रपति शिवा जी की प्रतिमा गिराने का वीडियो ! इस पर कुछ बोलेंगे हिंदु विरोधी कमलनाथ जी ? हिंदु हृदय सम्राट शिवाजी की प्रतिमा आपकी आंखो मे खटक रही थी ? हिंदु वोट नही मिल रहे थे इसलिए? ।।शिवाजी और मोदी-शिवराज जरूरी।। हैं महाराज
पीसी शर्मा ने किया पलटवार
वहीं पूर्व मंत्री पी सी शर्मा (P C Sharma) ने इस पलटवार किया है। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सारी मूर्तियां लगाई गई है। महापुरुषों की मूर्तियों का अनावरण किया गया। बीजेपी इतिहास के लोगों पर राजनीति करती है। भोपाल (Bhopal) के शिवाजी चौक में जो मूर्ति लगी है वो कांग्रेस के जमाने में लगी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की मूर्ति की स्थापना कांग्रेस के जमाने हुई है।
MP बोर्ड परीक्षाः शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ी लापरवाही, अवकाश के दिन रख दी पांचवी और आठवीं की परीक्षा
इन तमाम महापुरुषों के मूर्ति की स्थापना कांग्रेस के सत्ता में रहते हुई है। कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में बुलडोजर क्यों चलवाएंगे। ये पूरी तरह झूठ है। पीसी शर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि अर्जुन सिंह की मूर्ति का अनावरण क्यों नहीं हो रहा है। खुद भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) कह रहे हैं कि 4 मार्च से पहले नहीं हुआ तो हम कर देंगे। छिंदवाड़ा में कोई भी चले जाएं छिंदवाड़ा सेट कमलनाथ की है।
सौंसर विधायक ने कही ये बात
सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे (Sausar MLA Vijay Choure) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कमलनाथ छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण पहले कर चुके है। तीन साल पहले कमलनाथ ने सभी अनुमति दिलाई थी। बीजेपी के नेता तोड़ मरोड़ कर वीडियो वायरल कर रहे हैं। पहले बिना अनुमति के रात में मूर्ति लगाई थी, इसलिए प्रशासन ने हटाया था। इसके बाद कमलनाथ ने सभी विभागों से परमिशन दिलवाई। परमिशन मिलने के बाद कमलनाथ ने मूर्ति स्थापित करवाई थी। कांग्रेस और कमलनाथ द्वारा बिठाई गई मूर्ति को बीजेपी ने क्षतिग्रस्त किया है।
कांग्रेस ने जारी किया परमिशन आदेश
वहीं कांग्रेस ने परमिशन का आदेश जारी किया है। कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ सरकार के समय मूर्ति लगाने की परमिशन मिली थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक