शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा 6वीं के 12 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट की और उसे 10-15 थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि बच्चा मौके पर ही बेहोश हो गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का गंभीर आरोप है कि प्रिंसिपल ने न सिर्फ बच्चे को पीटा बल्कि उसे और उसके परिवार को धमकी भी दी।
READ MORE: इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में हंगामा: पिता के इलाज में लापरवाही का आरोप, परेशान बेटे ने पुलिस को भी सुनाई खरी-खोटी, Video वायरल
गुस्साए परिजनों ने तुरंत शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि छोटी-सी बात पर प्रिंसिपल ने बच्चे के साथ अभद्रता की और फिर हाथ उठा दिया। घटना के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बच्चे के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।
मां से कहा- आपका बच्चा गुंडा बनेगा
बच्चे की मां ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर 2:03 बजे प्रज्ञा सोनी मैम का कॉल आया कि प्रिंसिपल बुला रही हैं। जब हम पहुंचे तो बच्चा बेहोशी हालत में था। टीचर कह रहे थे कि दो बच्चों की लड़ाई हुई है। मैंने कहा दूसरे बच्चे के पेरेंट्स को बुलाइए, मैं उसका इलाज करवा दूंगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जब हम बात कर रहे थे, तभी प्रिंसिपल बाहर आईं और बोलीं ‘क्या गुंडा बनाओगी अपने बेटे को?’
इसके बाद उन्होंने हमें जबरदस्ती स्कूल से बाहर कर दिया। मेरे बेटे ने मुझे बताया कि प्रिंसिपल मैम ने 7-10 थप्पड़ मारे। हमने पुलिस से स्कूल के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है। अगर मेरे बच्चे को कुछ हो जाता, तो जिम्मेदार कौन होता? हम प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

