शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर विरोध जारी है। प्रदेश के डॉक्टर्स आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे। दो मई तक मांग पूरी नहीं होने पर सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर जाएंगे।

इंदौर, जबलपुर और शहडोल के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। पुरानी पेंशन बहाल, अधिकारियों ही दखलअंदाजी बंद हो, DACP नीति लागू करने की मांग, डॉक्टरों की पदोन्नति के लिए बनाई गई है एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (DACP), समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

Paramedical Scholarship Scam: HC में आज फिर होगी सुनवाई, सरकार को देना होगा जवाब, 24 करोड़ में से सिर्फ चार करोड़ की वसूली, पिछली सुनवाई में लगाई थी फटकार

डॉक्टर्स 17 फरवरी को हड़ताल पर गए थे। सरकार के आश्वासन के बाद काम पर वापस लौटे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सकों में रोष है। सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो दो मई से सभी डॉक्टर्स हड़ताल (doctors strike) पर जाएंगे। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में अगले चार दिन आंधी के साथ बारिश की संभावना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus