शब्बीर अहमद, भोपाल। ट्रेन में बैठकर प्रकृति का आनंद की इच्छा रखने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल मण्डल को विस्टाडोम कोच (vistadome coach) मिला है। जिस की सौगात जल्द यात्रियों को मिलेगी विस्टाडोम कोच (vistadome coach) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सफर को न केवल आरामदेह, बल्कि यादगार भी बनाएगा। विस्टाडोम कोच में ऐसे डिब्बे लगे हैं, जिनमें चौड़ी खिड़कियां हैं और छतें भी पारदर्शी हैं। पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण है, जिससे यात्री पूरे प्रकृति का आनंद ले सकेंगे। ट्रेन में बैठकर यात्री और पर्यटक सतपुड़ा के जंगलों (Satpura Forest) को नजदीक से देख सकेंगे। इस तरह के कोच से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
अनोखी बारात: तिरपाल ओढ़कर दुल्हन लेने पहुंचे बाराती, बरसते बारिश में भी जमकर किया डांस, VIDEO वायरल
विस्टाडोम कोच रेलवे की नई पहल है जो पर्यटन स्थलों की यात्रा को बेहद यादगार बनाने के मकसद से हुई शुरुआत है। इससे न केवल लोग प्रकृति के और करीब आएंगे, बल्कि भारतीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा
सीटें 180 डिग्री पर घूम सकती है
कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं। ये सीटें आरामदायक तो हैं ही, पैर फैलाने के लिए भी काफी जगह है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं। सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें चारों ओर घुमाया जा सकता है, यानी यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे, देख सकेगा। इस कोच में यात्रियों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach by Indian Railways) तैयार किए हैं। इनकी छतें कांच की होंगी और सीट अपनी जगह पर 180 डिग्री पर घूम सकती है। कोच में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम के अलावा वाईफाई होगा, ताकि लोग काम या मनोरंजन भी कर सकें। साथ ही यहां पर दरवाजे ऑटोस्लाइडिंग की तकनीक पर काम करेंगे। यानी दरवाजों को छूने या ताकत लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि ये सेंसर पर काम करते हुए किसी के आने-जाने पर खुद ही खुल जाएंगे। शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों का भी यहां ध्यान रखा गया है और डोर इतने चौड़े हैं कि व्हील चेयर आसानी से आ जाए।
…जब दो हिस्सों में कट गया युवक, ये देख लोगों की निकल गई चीख, फोटो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
मॉड्युलर टॉयलेट भी
आमतौर पर रेल में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी टॉयलेट में साफ-सफाई को लेकर होती है। इस मॉडर्न कोच में इसका भी ध्यान रखा गया है। ये मॉड्युलर टॉयलेट इको फ्रेंडली होंगे और इनमें लगातार साफ-सफाई चलेगी ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। इसमें बायो टैंक होगा ताकि ट्रैक पर गंदगी न हो।
फ्रिज से लेकर माइक्रोवेव भी
पैसेंजरों के खानपान का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ट्रेन में रिफ्रेशनेंट एरिया होगा। एक सर्विस एरिया होगा जहां हॉटकेस होगा। साथ में माइक्रोवेव रखा होगा, ताकि यात्री गर्म खाना खा सकें। कॉफी मेकर भी होगाष। इसके अलावा एक फ्रिज तक है ताकि ठंडे पेय का आनंद लिया जा सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक