रायपुर. मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन से बड़े हादसे की खबर आ रही है, रेलवे स्टेशन में गुरुवार सुबह प्लेफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. इस हादसे में छह लोगों की घायल होने खबर है. घटना के बाद भोपाल स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई है.
सूचना मिलने पर आरपीएफ वहां पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया. रेल अधिकारियों के मुताबिक घायलों को हमीदिया और रेलवे के निशातपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया. जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में ब्रिज पर से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग घायल हुए हैं. सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक कंपन हुआ और ब्रिज का घटना को लेकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी जांच कर रही है. अधिकारी प्रथमदृष्टया अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रहें हैं. बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिछल कई महीनों से ब्रिज पर शेड निर्माण और वैकल्पिक ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ब्रिज के नजदीक कैंटीन चलाने वालों ने रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी थी कि ब्रिज का कुछ हिस्सा बहुत जर्जर हो चुका है. सुबह जब वे लोगों को चाय बनाकर दे रहे थे, तभी यह घटना हो गई. इसके बाद वे घायलों को बचाने के लिए दौड़ और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला.