भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) में कुछ बदमाश एक शख्स पर कहर बनकर टूट पड़े। किसी बात को लेकर बदमाशों ने पहले युवक से पहले गाली-गलौच की। फिर उसे चलती ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश की। इस गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि इस दौरान न कोई RPF और न GRP के लोग मौजूद थे। घटना कल बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। 

दरअसल भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 में दबंगई का ताजा उदाहरण देखने को मिला है। जहां कुशीनगर एक्सप्रेस में मौजूद कुछ दबंगों ने चलती ट्रेन से एक शख्स को पकड़कर खींचा और फिर उसे ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश की। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ बदमाश एक युवक का कॉलर पकड़ कर उसके साथ गाली-गलौच कर रहे हैं। फिर जैसे ही ट्रेन चल पड़ती है, गुंडा उसे घसीटता रहता है और इस तरह घसीटता है जिससे युवक ट्रेन के नीचे आ जाए। लेकिन गनीमत यह रही कि उसका हाथ कॉलर से छूट जाता है और पीड़ित पटरी में गिरने से बच जाता है। 

सैंकड़ों लोग लेकिन मदद को आगे नहीं आया कोई

जिस वक्त यह घटना हो रही थी, वहां सैंकड़ों यात्री मौजूद थे। साथ ही कई वेंडर और नाश्ता बेचने वाले लोग वहां से गुजर रहे थे। लेकिन किसी ने उनके खिलाफ बोलने की या युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। 

भोपाल रेलवे स्टेशन में चल रही गुंडागर्दी

दबंगों की दबंगई के इस वीडियो ने न सिर्फ भोपाल रेलवे स्टेशन में चल रही गुंडागर्दी की दास्तां को बयान कर दिया है,बल्कि रेलवे और रेलवे पुलिस के उस दावों की कलई भी खोल दी है जो कहते हैं कि यहां सभी यात्री सुरक्षित हैं। RPF और GRP के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इस घटना से एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि आखिर इन गुंडों पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है। जब गुंडागर्दी हुई, उस दौरान RPF और GRP के पुलिसकर्मी नदारद क्यों थे? अगर कोई अप्रिय घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इन सारे सवालों पर रेलवे पुलिस क्या सफाई देती है अब यह देखने वाली बात है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m