अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रवि करण साहू (Ravi karan Sahu) को तेलघानी बोर्ड (Madhya Pradesh Telghani Board) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया था।

प्रदेश में चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी जातियों और अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी हुई है। जातियों को साधने के लिए सरकार ने 4 नए बोर्ड बनाए थे। इसमें स्वर्ण कला बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, तेलघानी बोर्ड और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने का आदेश जारी किया गया था।

15 साल में बनकर तैयार हुआ ‘वन भवन’: 2008 में CM शिवराज ने किया था भूमि पूजन, अब एक छत के नीचे होगा विभाग का काम

सीएम हाउस में हुई पंचायतों में इनके गठन को लेकर पहले ही घोषणाएं की गई थीं। भोपाल के बीएचईएल में साहू समाज के सम्मेलन में सीएम ने तेलघानी बोर्ड के गठन का ऐलान किया था। चारों बोर्ड मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अधीन संचालित किए जाएंगे।

MP की सुर्खियां: CM शिवराज आज अनूपपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात, जबलपुर में समरसता यात्रा में होंगे शामिल, कांग्रेस मनाएगी आदिवासी दिवस, बसपा राजभवन का करेगी घेराव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus