शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीच सड़क धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिपलानी थाना क्षेत्र में आए धर्मांतरण के मामले में फरार दो आरोपी भी गिरफ्तार हो गए हैं। वहीं पहले पकड़ाई महिलाओं से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों महिलाओं में से 2 ने भी अपना धर्मपरिवर्तन किया था। सुमन मसीह ने अपना धर्म परिवर्तन करवाया और फिर हिंदू युवक से शादी की। जिस हिंदू युवक से उसने शादी की थी, उसे भी ईसाई धर्म में परिवर्तित करवा दिया था। 

खबर का असर: नशे में स्कूल आने वाला शराबी टीचर सस्पेंड, Video वायरल होने के बाद DEO ने की कार्रवाई, स्टूडेंट ने शिक्षक की ग्रामीणों से की थी शिकायत

आरोपी महिला सुमन मसीह बिहार की रहने वाली है और वह 10वीं कक्षा तक लुधियाना से पढ़ी है। वहीं दूसरी महिला मेरी बस्तरवार ने 2013 में अपना धर्म बदला था। मेरी बस्तरवार की हिंदू परिवार में शादी की थी। शादी के बाद वह दोबारा ईसाई धर्म में कन्वर्ट हुई थी। वहीं तीसरी महिला मेरी मसीह भोपाल की रहने वाली है। एमबीए कर चुकी मेरी मसीह धर्मप्रचार का कार्य करती है।

राजधानी में बीच सड़क धर्मांतरणः तीन महिलाओं के धर्म का प्रचार करते और पांपलेट बांटते वीडियो वायरल

लव, सेक्स और धोखा: आफताब ने सुदीप बनकर शादीशुदा महिला से बनाए संबंध, इस चीज को देखकर खुला राज, फिर आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव

दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल में धर्मांतरण कराने के मामले में फरार दो शख्स चंद्रभान अहिरवार और बरा प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्रभान अहिरवार और बरा प्रसाद ने भी अपना धर्म बदला था। धर्म परिवर्तन के बाद उसने अपना सरनेम नहीं बदला था। आरक्षण का लाभ लगातार मिल सके, इसलिए उसने अपना सरनेम अनुसूचित जाति में ही रखा था। बरा प्रसाद ने 18 वर्ष की उम्र में ईसाई धर्म अपनाया था। तब से वह ईसाई धर्म का प्रसार कर रहा है। अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को कन्वर्ट करवाया है इसके साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस मामले में फंडिंग को लेकर भी सबूत नहीं मिले हैं। वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि जब सरनेम नहीं बदला तो किस लालच में इन लोगों ने अपना धर्म बदलवाया है। इस मामले में बड़े रैकेट के होने की आशंका जताई जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m