भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को अपनी मर्ज़ी से विषय चुनने की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘मेरी मर्ज़ी ड्राइव’ की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय ने भोपाल के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए. पूरे भोपाल में पसंद की गई मेरी मर्ज़ी ड्राइव के अंतिम दिन यूनिवर्सिटी ने प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ को आमंत्रित किया. यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित राहुल दुआ शो के लिए भोपाल और आस पास के स्थानों से भी लगभग तीन हज़ार छात्रों ने राहुल दुआ शो में शामिल हुए.
करीब एक महीने तक सोशल मीडिया समेत पूरे भोपाल में चलने वाली इस ड्राइव के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के सभी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स ने बैंड, डिजाइन ने फैशन शो, स्कूल ऑफ जर्नलिस्म एंड मास कॉम ने जनता से जॉर्नलिस्ट कांटेस्ट का आयोजन किया. स्कूल ऑफ साइन्स ने क्राइम सीन और मैनेजमेंट ने मनोरंजक गेम्स भी खिलवाए. जिनमें उपस्थित जनता ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
भोपाल मास्टर प्लानः तीन हजार से ज्यादा आपत्ति और सुझाव, 9 अगस्त से होगी ऑनलाइन सुनवाई
विभिन्न रुचिकर गतिविधियों के साथ ही मेरी मर्ज़ी ड्राइव के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ने भोपाल के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें एक अगस्त को शाहपुरा में हैकर्स कॉर्नर, दो अगस्त को वन-वॉक कमलापति और चार अगस्त को लेक व्यूह, बोट क्लब पर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी और छात्रों ने बैंड की मनमोहक प्रसस्तुति दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक